बलिया

बैरिया में हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन

40 बच्चों सहित 5 शिक्षकों को मिला सम्मान

 

बलिया। ब्लॉक संसाधन केंद्र बैरिया पर सोमवारको खन्ड शिक्षा अधिकारी बैरिया पंकज मिश्र की अध्यक्षता में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत बेसिक शिक्षा एवं बालविकास पुस्टाहार विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ‘हमारा आँगन हमारे बच्चे’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि शांति देवी अध्यक्ष नगर पंचायत बैरिया,एवं विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी बैरिया सुनील कुमार ने सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

अधिक से अधिक बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने में भूमिका निभाएं जिम्मेदार

उप जिलाधिकारी सुनील कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि सभी विद्यालयों को निपुण लक्ष्य को हर हाल में पूरा करना है। उन्होंने जोर देकर कहा कि बच्चों को बेहतर शैक्षिक माहौल प्रदान करना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। बच्चों को इस प्रकार शिक्षा दी जाए जिससे कि उनके मानसिक क्षमता का विकास हो तथा शिक्षा के प्रति उनका उत्साह बना रहें।
उन्होंने बच्चों को मोबाइल से दूर रखने के साथ ही कुछ समय के लिए नो मोबाइल जोन पर ध्यान देने पर जोर दिया।कार्यक्रम में विभिन्न बिंदुओं जैसे स्कूल रेडिनेस,माताउन्मुखीकरण,सामुदायिक सहभागिता,वंडर बॉक्स,लर्निंग कॉर्नर,बाल वाटिका में दी जाने वाली सुविधाएं आदि पर विभिन्न वक्ताओं द्वारा विस्तार से चर्चा की गई।
कार्यक्रम में अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ बैरिया सुनील सिंह,पूर्व अध्यक्ष शुकदेव पाण्डेय,डायट प्रवक्ता देवेन्द्र सिंह, arpद्वय विजय राय,सुशील वर्मा,पूनम गुप्ता,रामेश्वर उपाध्याय,देवेन्द्र चौबे ने भी अपने विचार रखे। आए हुवे अतिथियों का स्वागत भरत प्रसाद गुप्त एवं संचालन श्यामनन्दन मिश्र मन्टू ने किया।

कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य के लिये सुशील गुप्ता कम्पोजिट विद्यालय मानगढ़,पूनम गुप्ता प्रा वि जगदेवा,ग्रिजेश कुमार प्रा वि सबलपुर,प्रवीण कुमार गौतम प्रा वि भरतछपरा,श्यामनन्दन मिश्र कम्पोजिट विद्यालयभीखाछपरा,चंदा देवी सुपरवाइजर आँगनबाड़ी,दुर्गावती देवी कार्यकत्री टेंगरहि सहित बेसिक के 16 एवं आंगनवाड़ी के 24निपुन बच्चों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में पीयूष ठाकुर,निर्भय सिंह ,सतीश,जीवन ज्योति आदि की सक्रियता रही।

Back to top button
error: Content is protected !!