बलिया।सुदामा सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल श्री सुदिष्ट बाबा साई धाम गोन्हिया छपरा पर 76वा गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। छात्र छात्राओं द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का शुभारम्भ पूर्व ब्लॉक प्रमुख व वर्तमान प्रमुख प्रतिनिधि राकेश सिंह ने सरस्वती पूजा एवं ध्वजारोहण कर किया। वहीं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में विद्यार्थियों ने देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत गीत, नृत्य आदि प्रस्तुत किया, जो काफी मनमोहक रहा।
मुख्यअतिथि राकेश सिंह ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए देशभक्त व महापुरूषों की जीवनशैली व उनके त्याग के विषय में बताते हुए उनके द्वारा निर्देशित मार्ग का अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने गणतंत्र दिवस को मनाने के कारण, संविधान एवं देश के प्रति हमारा फर्ज़ से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी दी।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख मुरली छपरा कन्हैया सिंह ने कहा कि गणतंत्र दिवस केवल अतीत को याद करने के बारे में नहीं है, यह वर्तमान को अपनाने और भविष्य के निर्माण के बारे में भी है। यह सीखने, बड़े सपने देखने और ऊंचे लक्ष्य रखने की आजादी है। इससे पहले सभी ने संविधान रक्षा की शपथ ली। विद्यालय के प्रबंधक दिनेश सिंह ने अभी आगन्तुको का स्वागत एवं आभार प्रदर्शन किया।इस मौके पर विद्यालय परिवार के सभी अध्यापक एवं सहयोगियों के साथ साथ क्षेत्र के गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।