A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेआगराउत्तर प्रदेश

आगरा मैं महाशिवरात्रि पर आज रात से भारी वाहनों की एंट्री पर रोक, डायवर्जन लागू

आगरा मैं महाशिवरात्रि के चलते भारी वाहनों का शहर मैं प्रवेश बंद रहेगा। कावड़ियों और शिवालयों पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है. नो एंट्री नहीं खोली जाएगी. पहले से जारी अनुमति पत्र निरस्त माने जाएंगे।

यातायात पुलिस के मुताबिक, 25 फरवरी की रात 11 बजे से ही शहर में भारी वाहनों का प्रवेश बंद हो जाएगा. डायवर्जन 26 फरवरी की रात 11 बजे तक लागू रहेगा. ग्वालियर की तरफ से आगरा आने वाले भारी वाहन रोहता नहर से रोहता, दिगनेर मार्ग से एकता चौकी से तोरा चौकी से इनर रिंग रोड होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।

फतेहपुर सीकरी की ओर से आने वाले भारी वाहन पथौली नहर से रुनकता होकर जाएंगे. फतेहाबाद, शमसाबाद की ओर से आने वाले भारी वाहन सैंया होकर ग्वालियर की ओर जाएंगे. जयपुर और दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन पथौली होकर निकलेंगे।

एनएच-19 से होकर आने वाला कोई भी भारी वाहन ट्रक, ट्रैक्टर आदि वाटरवर्क्स चौराहा, सुल्तानगंज की पुलिया, खंदारी चौराहा, भगवान टाॅकीज चौराहा, पत्थर घोड़ा, चौकी तोरा, थाना बमरौली कटारा, चौकी बुंदूकटरा, एकता चौकी, बोदला से शहर क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेगा।

जयपुर, फिरोजाबाद, ग्वालियर की ओर जाने वाले वाहन दक्षिणी बाईपास से, अलीगढ़ जाने वाले वाहन खंदौली के मुड़ी चौराहे से होकर गुजारे जाएंगे।

 

Back to top button
error: Content is protected !!