
आगरा के थाना फतेहाबाद क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक बोलेरो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए सामने से आ रही कार से टकरा गई। हादसे में सामने से आ रहे कार सवार व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे में दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आगरा के एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया है जहां पर इलाज के दौरान 64 वर्षीय एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है।
फतेहाबाद पुलिस ने बताया कि हादसे में मृत व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.