
राजू बैरागी राजगढ़ 9977480626
राजगढ़। जल जीवन मिशन के तहत म.प्र.जल निगम की विभिन्न जिलों में स्थित परियोजना क्रियान्वयन इकाईयों में नव नियुक्त 31 मैनेजर एवं डिप्टी मैनेजरों के उन्मुखीकरण प्रशिक्षण के तहत क्षेत्र भ्रमण संपन्न हुआ। प्रबंध संचालक, म.प्र.जल निगम की अनुशंसा एवं मुख्य महाप्रबंधक देवेन्द्र जैन के निर्देशन में प्रशिक्षु तकनीकी अधिकारियों द्वारा परियोजना क्रियान्वयन इकाई, राजगढ़ में संचालित ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना क्षेत्र का भ्रमण किया गया।
बॉक्स – पहले चरण में देखा मोहनपुरा प्लांट : भ्रमण के पहले चरण में प्रशिक्षणार्थियों को समूह जल प्रदाय योजना, मोहनपुरा के जल स्त्रोत मोहनपुरा बांध एवं एल. एण्ड टी. संस्था द्वारा निर्मित इनटेक वेल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान महाप्रबंधक, सुरेन्द्र कुमार जैन, परियोजना क्रियान्वयन इकाई, राजगढ़ द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को बांध एवं इनटेक वेल की तकनीकी, संरचना एवं विशेष रूप से इनटेक की पम्पिंग की प्रणाली से संबंधित सूक्ष्मतम जानकारी प्रदान की