
शहर कालावाली में शिवरात्रि महापूर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया
लोकेशन कालावाली
रिपोर्टर इंद्रजीत
शहर कालावाली में महाशिवरात्रि का पर्व बड़ी धूमधाम व श्रद्धाभाव से मनाया गया सुबह से ही मंदिरो में श्रद्धालुयों की जलअभिषेक करने के लिये लम्बी लम्बी लाइने लगी हुई है कावड़ियों ने हरिद्वार से डाक कावड़ लेकर आये शिवलिंग पर जलअभिषेक व पूजा अर्चना की वहीं प्राचीन दुर्गा मंदिर,राम बाग, शिव मंदिर, त्रिवेणी मंदिर,शनि मंदिर,हनुमान मंदिर , कन्या स्मारक मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने विशेष रूप से पूजा अर्चना की और भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक भी किया गया श्रद्धालुयों ने दूध, दही,घी,शहद,चीनी, मिष्ठान,फल, भाँग, धतुरा,बेलपत्र आदि के साथ भगवान शिव की पूजा अर्चना की महाशिवरात्रि का त्यौहार हिन्दुओं का एक धार्मिक त्यौहार है पुराणों के अनुसार इस दिन शिव और माता पार्वती की शादी हुयी थी महाशिवरात्रि हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दर्शी तिथि को मनाया जाता है महा शिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा का विशेष महत्व होता है