
“ई-गिरदावरी के विरोध में कृषि पर्यवेक्षकों का प्रदर्शन, जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन”
उदयपुर कृषि पर्यवेक्षक संयुक्त समन्वय संघर्ष समिति जिला शाखा उदयपुर द्वारा ई- गिरदावरी के विरोध में जिला कलेक्टर को जिले के 200 से अधिक कृषि पर्यवेक्षक एवं वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षको ने ज्ञापन दिया । कृषि पर्यवेक्षको ने टाउन हॉल से जिला कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली व धरना दिया इसमें कृषि पर्यवेक्षक संघ रागा जिलाध्यक्ष शंकरलाल नकवाल एवं जिलाध्यक्ष निलेश यादव ने अपनी समस्याएं बताई जो निम्नानुसार है:-
ई गिरदावरी कृषि विभाग का कार्य नहीं है बल्कि यह कार्य The Rajasthan Land Revenue (Land Records) Rules 1957, के Chapter lV (Preparation of quadrennial annual record) के बिंदु संख्या 99 व 100 के तहत यह कार्य पटवारियों का है। ई गिरदावरी ऐप के माध्यम से संबंधित खसरे पर ही होती है अतः यह कार्य जिसके पास लैंड रिकॉर्ड की जानकारी हो उसी के द्वारा की जा सकती है, जो कि केवल राजस्व विभाग के पास उपलब्ध है। गैर कृषि कार्यों को करने से हमारे कृषि विभाग के मूल कार्य जैसे योजनाओं के अनुदान कृषकों तक पहुंचने में बाधक है जिससे हमारे लक्ष्यों की प्राप्ति नहीं होती व कृषक सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाता है।