
रेलगाड़ी से गिरने पर 5 साल की बच्ची की मौत
लोकेशन कालावाली
रिपोर्टर इंद्रजीत
चलती ट्रेन से बच्ची गिरने से यात्रियों मे हड़कम मच गयाl उक्त जानकारी के अनुसार बच्ची अपने परिवार के साथ सो रही थी। वह नींद से उठकर बच्ची चलते-चलते रेलगाड़ी के दरवाजे के पास पहुंच गई,रेलगाड़ी का झटका लगने से बच्ची चलती गाड़ी से नीचे गिर गईl बच्ची के गिरने यात्रीयों को आवाज सुनाई दी यात्रियों ने तुरंत चेन खींच दी, और कुछ दूरी पर जाकर रेलगाड़ी जाकर रुकी। इसकी जानकारी माता पिता को दी। यह घटना दिल्ली-सिरसा ट्रैक पर कालांवाली में हुई। बच्ची के माता-पिता और यात्री ट्रेन से उतरकर ट्रैक पर पीछे की तरफ दौड़े तो बच्ची 2 किलोमीटर पीछे ट्रैक पर बुरी तरह घायल मिली। रेलवे पुलिस की मदद से नजदीकी अस्पताल कालांवाली पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। बच्ची के पिता अमित कुमार ने बताया कि वह बिहार के मधेपुरा निवासी है कि वह अपने परिवार के साथ गंगानगर-दिल्ली ट्रेन में सवार होकर हिसार जिले के आदमपुर मंडी क्षेत्र में जा रहे थे। साथ में दो बच्चे थे। बच्ची का नाम सृष्टि आयु पांच वर्ष थी।