
मनासा ।शनिवार रात खनिज विभाग अधिकारी और टीम द्वारा अवैध परिवहन करते हुए पाए जाने पर दो डंपर जप्त कर मनासा थाने पर खड़े करवाए हैं ।मामले में देर रात 9 बजे मनासा थाने से मिली जानकारी अनुसार सहायक जिला खनिज विभाग अधिकारी गजेन्द्र सिंह डाबर ने शनिवार देर शाम अवैध परिवहन की सूचना पर कार्यवाही करते हुए दो डंपर को जप्त किया जिसमें एक डंपर में गिट्टी ओर दूसरे डंपर में मोहरम भरा हुआ था ।हालांकि मामले को लेकर दोनों डंपर को मनासा थाने पर खड़ा करवाया गया है देर रात खबर लिखे जाने तक कार्यवाही जारी थी ।