उत्तर प्रदेशजालौन

ब्रेकिंग न्यूज़ जालौन = नवनियुक्त कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने चार्ज संभालकर गिनाई प्राथमिकताएं

कालपी, जालौन।पुलिस प्रशासन में हुए फेर बदल के तहत कालपी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक के पद पर इंस्पेक्टर परमहंस तिवारी की नियुक्ति हुई है। रविवार को नव नियुक्ति कोतवाली इंचार्ज तिवारी ने पदभार ग्रहण करके क्षेत्र का भ्रमण किया है। 

ब्रेकिंग न्यूज़ जालौन

नवनियुक्त कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने चार्ज संभालकर गिनाई प्राथमिकताएं

 

कालपी, जालौन।पुलिस प्रशासन में हुए फेर बदल के तहत कालपी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक के पद पर इंस्पेक्टर परमहंस तिवारी की नियुक्ति हुई है। रविवार को नव नियुक्ति कोतवाली इंचार्ज तिवारी ने पदभार ग्रहण करके क्षेत्र का भ्रमण किया है।

उल्लेखनीय हो कि वलिया जनपद के मूल निवासी 2001बैच में पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्त हुये थे। निरीक्षक परमहंस तिवारी आईजीआरएस शाखा उरई में प्रभारी के पद से स्थानांतरित होकर कालपी कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक के पद पर नियुक्त हुये है। पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार के स्थानांतरण आदेश का अनुपालन कर कोतवाली कालपी में योगदान आख्या दी है। इससे पहले परमहंस तिवारी गौतम बुद्ध नगर नोएडा, गाजियाबाद, वाराणसी, जौनपुर, आगरा आदि जनपदों में तैनात रहकर कुशलतापूर्वक अपने दायित्व का निर्वाह कर चुके हैं। एडीशनल इंस्पेक्टर मुहम्मद अशरफ व विभागीय कर्मचारियों के साथ नवनियुक्ति प्रभारी निरीक्षक ने क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने संक्षिप्त वार्ता में कहा कि उच्च अधिकारियों के निर्देश के अनुरूप क्षेत्र में अमन, शांति एवं कानून व्यवस्था कायम करना तथा अपराधों पर नियंत्रण करना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। गरीब पीड़ित व्यक्ति की समस्या को सुनकर उसका गतिशीलता से समाधान करने के लिए मैं सदैव तत्पर रहूंगा।

रिपोर्ट=हिमांशु सोनी ज़िला संपादक जालौन

ख़बर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें=8887592943

HIMANSHU SONI JALAUN UP

I am District Head vande Bharat live tv news jalaun up
Back to top button
error: Content is protected !!