A2Z सभी खबर सभी जिले की

*जिला कलक्टर श्री पुखराज सेन की अध्यक्षता में आयोजित हुई साप्ताहिक समीक्षा बैठक*

 

कुचामन सिटी:-साप्ताहिक समीक्षा बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर श्री पुखराज सेन की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर श्री सेन ने विभिन्न विभागों की योजनाओं व कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने बैठक में पीएम सूर्यघर योजना, मंगला पशु बीमा योजना, मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना, जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना,सामाजिक सुरक्षा पेंशन व पालनहार योजना के वार्षिक सत्यापन कार्य सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक कार्य प्रगति सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा अवैध नल कनेक्शनों पर की जा रही कारवाई की समीक्षा करते हुए गर्मियों के मौसम के मध्यनजर पेयजल आपूर्ति के लिए आवश्यक इंतज़ाम करने के निर्देश दिए। इससे पूर्व बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री महेंद्र मीणा ने संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर सभी विभागीय अधिकारियों को लंबित प्रकरणों के निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में जिला रसद अधिकारी उपेंद्र ढाका, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता एफआर मीणा, जिला परिवहन अधिकारी सुप्रिया विश्नोई,जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता सुनील सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

goyalh115@gmail.com kuchaman rajasthan

Rajasthan news reporter(हर्षित अग्रवाल)
Back to top button
error: Content is protected !!