A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेश

एंगल चोर गिरफ्तार

पिपरांव पुलिस की कार्यवाही

राकेश सोनी सीधी मध्यप्रदेश 

*बिजली के टावर के एंगल चुराने वाले आरोपी को पिपराँव पुलिस नें लिया हिरासत में ।*
*चोरी किये गए एंगल जप्त कर आरोपी को पेश किया न्यायलय ।
पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द श्रीवास्तव व एसडीओपी चुरहट श्री आशुतोष द्विवेदी के कुशल मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी रामपुर नैकिन के नेतृत्व में उपनिरीक्षक शेषमणि मिश्रा व टीम नें बिजली के टावर के एंगल चुराने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उससे चोरी किये गए एंगल जप्त करते हुए माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया है।

*विवरण*
दिनांक 15.02.2025 को चौकी पिपरांव में म.प्र. पावर ट्रांसमिशन कम्पनी लिमिटेड (टी. एल. एम) उप संभाग रीवा मे परिचालक) लाइन अटेंडेंट नें रिपोर्ट किया कि
विद्युत लाइन अल्ट्राटेक सीमेन्ट फैक्ट्री बघवार के लिये आये आएम एस एंगल को कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले गया है। जिसपर मामला पजीबद्ध कर पिपराँव पुलिस नें मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया तो जानकारी प्राप्त हुई कि संदेही विजय सिंह गोंड पिता लोली सिंह गोंड उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बुढ़गौना चौकी पिपराँव नें ये कृत्य किया है जिसके पश्चात संदेही उक्त को चौकी लाकर पूछताछ किया गया तो उसने अपराध स्वीकार करते हुए चोरी किये गए एंगल पुलिस को जप्त करवाये जिसके पश्चात वैधानिक कार्रवाई उपरांत आरोपी विजय सिंह गोंड पिता लोली सिंह गोंड उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बुढ़गौना चौकी पिपराँव को माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया गया है।
उपरोक्त समस्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी पिपराँव उप निरीक्षक शेषमणि मिश्रा, सहायक उप निर0 सतेंद्र सिंह, आर0 लक्ष्मीकांत पाण्डेय व सचिन साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!