– श्रम विभाग द्वारा संचालित कौशल प्रशिक्षण केंद्रों से संबंधित की गई समीक्षा
झारखंड, गो
बैठक में डीसी जिशान कमर व अन्य
ड्डा : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर की अध्यक्षता में जिला कौशल समिति की बैठक समारहणालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक के दौरान श्रम विभाग द्वारा संचालित कौशल प्रशिक्षण केंद्रों के प्रगति एवं आवासीय और गैर आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या एवं उनके प्लेसमेंट की स्थिति की समीक्षा की गई। समीक्षा के उपरांत प्रशिक्षणार्थियों के प्रशिक्षण, उनका सर्टिफिकेशन, असेसमेंट, प्लेसमेंट तथा इनरोलमेंट की प्रक्रिया तीव्र करने, युवाओं के हुनर के अनुरूप कार्य योजना बनाकर रोजगार से जोड़ने के निमित्त प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु नए सेक्टर/ जॉब रोल का चयन करने के निर्देश दिए गए। उक्त बैठक में डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर पवन बाघ, जिला नजारत उपसमाहर्ता श्रवण राम, श्रम अधीक्षक बबन सिंह समेत संबंधित कार्यालय के कर्मी गण मौजूद थे।