
कार्यालय विधिक सेवा प्राधिकरण, हमीरपुर।
पे्रस विज्ञप्ति
आज दिनांक 04.03.2025 को माननीय जनपद न्यायाधीश, श्री मानोज कुमार राय के निर्देशन में आगामी लोक अदालत दिनांक 08.03.2025 के सफल आयोजन हेतु बैंक एवं प्रशासनिक अधिकारीगण, पुलिस विभाग के साथ बैठक की, बैठक में नोडल अधिकारी लोक अदालत श्री अनिल कुमार खरवार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हमीरपुर, श्रीमती गीतांजलि गर्ग, अपर जिलाधिकारी श्री नागेन्द्र नाथ, अपर पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार गुप्ता, लीड बैंक मैनेजर श्री संगम लाल मिश्रा, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका की ओर से उनके प्रतिनिधि, श्री जगपाल, ए0आर0टी0ओ0(ई0) श्री अमिताभ राय, बी0एस0एन0एल0 की ओर से लेखाधिकारी श्री अमर मेहरोत्रा, अधिशासी अभियन्ता की ओर से एस0डी0ओ0 श्री शहजाद खान, अन्य अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित हुए। नोडल अधिकारी लोक अदालत द्वारा वादकारियों के हित में ध्यान रखते हुए अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हमीरपुर द्वारा प्रचार प्रसार हेतु निर्देश दिये।
कृष्णा कांत सिंह
जिला
हमीरपुर