A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशजालौन

सड़कों पर रेत-गिट्टी के ढेरों ने बढ़ाया हादसे का अंदेशा, विक्रेताओं एवं सड़क बनाने वाले ठेकेदार ने सड़क की पटरियों पर रख ली रेत, गिट्टी का ढेर

सड़कों पर रेत-गिट्टी के ढेरों ने बढ़ाया हादसे का अंदेशा,
विक्रेताओं एवं सड़क बनाने वाले ठेकेदार ने सड़क की पटरियों पर रख ली रेत, गिट्टी का ढेर
जगम्मनपुर (जालौन) – ट्रैफिक के दबाव से बेहाल सड़क अब सड़क बनाने वाले ठेकेदार एवं बिल्डिंग मटेरियल विक्रेताओं के निशाने पर हैं।
राज्य सरकार द्वारा एट से भीखेपुर तक स्टेट हाईवे का निर्माण हो रहा है। रोड का निर्माण अब अंतिम पड़ाव पर है।
ब्लाक रामपुरा से जगम्मनपुर में सड़क की पटरियां रेत-गिट्टी से ढंकी हैं। इसी वजह से आमने-सामने क्रॉसिंग व वाहनों की ओवरटेकिंग के दौरान हादसे की अंदेशा बढ़ गया है। अकसर वाहन आमने-सामने आने पर जगह देने के लिए सड़क से उतर जाते हैं व बिल्टिंग मटेरियल एवं सड़क बनाने वाले ठेकेदार के कारण हादसे का शिकार हो सकते हैं और कई लोगों की जानं भी खरते में पड़ सकती है। लेकिन इसकी परवाह सड़क बनाने वाले ठेकेदार के जिम्मेदारों को भी नहीं है और पुलिस भी सड़क पर रेत-गिट्टी, सरिया बेंचने वालों पर कार्रवाई नहीं कर रही है।
रामपुरा रोड ब्लॉक का सबसे महत्वपूर्ण और व्यस्त मार्ग है।
इस रोड से रोज सैकड़ों वाहनों का संचालन होता है‌। दिनभर यहां स्थानीय रहवासियों के अलावा ब्लॉक रामपुरा में सीएचसी अस्पताल होने के कारण ग्रामीण इलाकों की ऐम्बुलेंस के द्वारा मरीजों का आना जाना बना रहता है।
लेकिन सड़क पर जगह-जगह सड़क बनाने वाले ठेकेदार की मनमानी और भवन निर्माण सामग्री रेत-गिट्टी के ढेर लगे रहते हैं और अकसर वाहन अंधेरे में सड़क से नीचे उतरकर इन ढेरों से टकराकर कोई हादसा हो सकता है।

Back to top button
error: Content is protected !!