
देवरिया में मरने के बाद भी लिया गया पेंशन का लाभ, हर वर्ष किया गया मृत शिक्षक का वेरिफिकेशन, सिस्टम में दिखाया गया जीवित।
4 वर्षों से मृतक शिक्षक ले रहा था पेंशन। दो भाइयों के विवाद में हुआ खुलासा।
ट्रेजरी विभाग के बाबू की मिलीभगत से उठता रहा पेंशन। हर वर्ष हुआ मृत शिक्षक का वेरिफिकेशन।
मृत शिक्षक को जिंदा दिखाकर दी गई पेंशन। ट्रेज़री विभाग के बाबू को पटल से हटाया गया।
सदर तहसील के गौरी बाजार के बद्री नारायण की घटना, पूरे धन की रिकवरी की जाएगी, FIR के आदेश।