
मुरादाबाद पुलिस के हिरासत में आरोपी – फोटो : पुलिस.मुरादाबाद के ऊंचा गांव स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज में यूपी बोर्ड की हाई स्कूल अंग्रेजी परीक्षा के दौरान सॉल्वर गैंग के दो सदस्यों को पकड़ लिया गया। परीक्षा के दौरान संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर दोनों को पकड़ा गया और जांच में वह सॉल्वर निकले। जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र पांडे ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को कटघर पुलिस के हवाले कर दिया।
पकड़े गए आरोपियों में एक 12वीं का और दूसरा बीएससी का छात्र है। पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि 5000 रुपये प्रति पेपर के हिसाब से डील हुई थी। परीक्षा में नकल कराने और सॉल्वर बैठाने के इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं, जिला प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और सख्त कर दी है ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।