
पालतू कुत्ते ने खेल रहे चार साल के बच्चे को काटा, पड़ोसन पर केस दर्ज
चन्दौली । शिवपुर के चप्पेपुर, गिलट बाजार निवासी प्रिय लक्ष्मी सिंह के चार साल के बच्चे को पड़ोसन का कुत्ता बुरी तरह काट लिया. आरोप है कि पड़ोसन से जब प्रिय लक्ष्मी सिंह शिकायत करने गई तो वह गाली-गलौज करने लगी. जिसके बाद पुलिस से शिकायत की गई. पुलिस ने पड़ोसन नैना कुशवाहा के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.प्रिय लक्ष्मी सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी पड़ोस में रहने वाली नैना कुशवाहा एक माह पहले दिल्ली से कुत्ता लाई है. कुछ दिन पहले नैना अपने कुत्ते को घर के बाहर शौच करवा रही थी, प्रिय लक्ष्मी ने मना किया तो नैना ने कहा कि वह सड़क पर शौच करा रही हैं. इसके बाद 7 मार्च की शाम उनका चार साल का बेटा हरिकेश सिंह उर्फ लड्डू घर के बाहर खेल रहा था. उसी दौरान नैना के कुत्ते ने लड्डू की पीठ पर कई जगह पर काट लिया और वह लहूलुहान हो गया. कुत्ते के साथ मौजूद नैना से नाराजगी जताने पर वह उनसे गालीगलौज करते हुए उलझ गई.