A2Z सभी खबर सभी जिले की

पीएम नरेंद्र मोदी से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मुलाकात की

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज

नई दिल्ली

पीएम नरेंद्र मोदी से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मुलाकात की. सूत्रों के अनुसार पीएम के साथ सीएम योगी ने यूपी में संभावित मंत्रिमंडल विस्तार, बीजेपी के सांगठनिक चुनाव और प्रदेश में होने वाली नियुक्तियों पर चर्चा की.

सीएम योगी ने इससे पहले कल बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी. सूत्रों के अनुसार दोनों नेताओं के बीच करीब 1 घंटे तक बात हुई थी. इस दौरान यूपी में योगी मंत्रिमंडल के संभावित विस्तार और बीजेपी संगठन पर चर्चा हुई.

उत्तर प्रदेश के योगी मंत्रिपरिषद का जल्द ही विस्तार हो सकता है. कैबिनेट में फिलहाल 6 मंत्री पद अभी रिक्त हैं. माना जा रहा है कि जल्द ही ये पद भरे जा सकते हैं. यूपी में अधिकतम 60 मंत्री हो सकते हैं. अभी के मंत्रिमंडल को देखें तो 14 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 21 कैबिनेट मंत्री, 19 राज्यमंत्री हैं. कुल 54 मंत्री शामिल हैं. यूपी बीजेपी को नया प्रदेश प्रमुख मिलने की स्थिति में मौजूदा अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी हो सकते हैं कैबिनेट में शामिल…

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!