A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़धमतारीराजनीति और प्रशासन

नशा को रोकने महिला कमांडो का गठन, अब हर शाम नशे के खिलाफ बजेगी सिटी

महिला कमांडो की बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर

श्रवण साहू, कुरूद. नगर पंचायत कुरूद में नशे के खिलाफ मुहिम शुरू हो चुकी है। नशे को रोकने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण के बाद नवनिर्वाचित नपं अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर ने अनुविभागीय पुलिस अधिकारी रागिनी मिश्रा के साथ नगर की सैकड़ों महिलाओं की बैठक ली। जिसमें महिला कमांडो की गठन किया गया। नगर में बढ़ते नशाखोरी और उससे तबाह होते परिवार को बचाने नारी शक्ति अब मैदान में उतरेंगी।

नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर ने कहा कि सभी 15 वार्डों में करीब 500 महिलाओं की कमांडो टीम बनाई गई है। जो अपने अपने मोहल्लों में होने वाले नशे के अवैध धंधे पर नज़र रखेंगी, साथ ही जरायमपेशा लोगों की गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दे नशा और अपराध रोकने में प्रशासन की मदद करेंगी। हर शाम हाथ में डंडा, टार्च और सीटी लेकर कमांडो दल द्वारा वार्ड भ्रमण किया जाएगा। पहले तो असमाजिक तत्वों को समझाईश दी जाएगी, नहीं सुधरे तो पुलिस की मदद लेकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एसडीओपी रागिनी मिश्रा ने महिला कमांडो को समझाया

कुरूद में नशे पर लगाम लगाने महिला कमांडो का आह्वान :

छत्तीसगढ़ प्रदेश में एक समय ऐसा भी था जब महिला कमांडो  गली मोहल्लों से गुजरती थी तो नशेड़ी घरों में दुबके रहते थे। रात होते ही खौफ के मारे चौक चौराहे पर सन्नाटा छा जाता था। महिला कमांडो का नाम सुनते ही नशेड़ी भाग खड़े होते थे। अपराधिक काम करने वाले भी सकते में आ जाते थे। सरकार बदलने के साथ ही महिला कमांडो का काम थम गया। एक बार फिर नगर में महिला कमांडो को आह्वान किया गया है।

एसडीओपी रागनी मिश्रा ने कमांडो दल को समझाया कि अपराध रोकने पुलिस प्रशासन हर किसी के साथ खड़ी है।कानून के दायरे में रहकर काम करने वाली महिलाओं को पुलिस से पूरा सहयोग मिलेगा। इस मौके पर वंदेमातरम परिवार के अध्यक्ष भानु चन्द्राकर मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सोसायटी अध्यक्ष प्रभात बैस ने किया। बैठक में नगर की सभी वार्ड की नारीशक्तियां शामिल थी।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!