A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशमुरादाबाद

कांठ में धूमधाम से निकाली गई बंजारा शोभायात्रा में झांकियों ने मोहमन

शोभायात्रा की सुरक्षा में भारी तादात में तैनात रही पुलिस

कांठ नगर की बंजारा शोभायात्रा का शुभारंभ करते मुख्य अति​थि पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अजयवीर सिंह उर्फ पप्पू।
कांठ (मुरादाबाद, यूपी)
रिपोर्ट: पंकज कुमार, संवाददाता ✍️
कांठ नगर में होली की वा​र्षिक बंजारा शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई। जिसमें धार्मिक धार्मिक झांकियां मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा की सुरक्षा व्यवस्था में भारी संख्या में पुलिस फोर्स और पीएसी जवान मौजूद रहे।
कांठ नगर की बंजारा शोभायात्रा में शामिल राधा-कृष्ण नृत्य की झांकी।

कांठ नगर में प्रतिवर्ष श्री यादव यदुवंशीय समाज के द्वारा होली की वा​र्षिक शोभायात्रा बंजारा निकाली जाती है। नगर में इस शोभायात्रा की परंपरा को श्री यादव यदुवंशीय समाज के लोग पिछले 78 सालों से निभाते चले आ रहे हैं। शनिवार को बंजारा शोभायात्रा का शुभारंभ कांठ नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अजयवीर सिंह उर्फ पप्पू ने फीता काटकर किया। उन्होंने भगवान श्री गणेश की प्रतिमा पर तिलक कर आरती की। यहां श्री यादव यदुवंशीय समाज ने उन्हें स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया।

कांठ नगर की बंजारा शोभायात्रा में शामिल झांकी।

इस शोभायात्रा में भगवान श्री गणेश, भगवान ​शिव-पार्वती, मां शेरावाली, श्री राधा-कृष्ण नृत्य, श्री राम दरवार आदि की झांकी मुख्य रहीं। बैंड और डीजे पर तमाम लोग भजनों पर नाचते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा कांठ के मोहल्ला चौकबाजार से शुरू हुई जो निर्धारित मार्गों से होकर निकाली गई। इस अवसर पर आयोजक कमेटी के अध्यक्ष विनीत यादव, अनिल यादव, नरेश यादव, शेखर यादव, पवन कुमार, सुमित यादव, सचिन यादव, अश्वनी कुमार, दीनदयाल सिंह, शंकर लाल, रामकुमार सिंह आदि रहे। सुरक्षा व्यवस्था के ​लिहाज से एसपी देहात आईपीएस कुंवर आकाश सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह आदि भारी फोर्स के साथ रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!