
*दावते रोजा इफ़्तार व मरहूम चौधरी ग्यास उद्दिन की चौथी सलाना फातिहा कार्यक्रम किया गया*_____________
आगरा, आज स्वर्गिय चौधरी ग्यास उद्दिन की चौथी सलाना फातिहा और रोजा इफ्तार दावत का कार्यक्रम उनके निवास स्थान डोमिनोज़ करीम रेस्तरां 921 हेरिटेज विला ताज व्यू क्रॉसिंग फतेहाबाद रोड आगरा पर हर खास ओ आम को दावत देकर उनको रोजा इफ्तार कराया गया फिर सबको खाना खिलाया गया l
चौधरी ग्यास उद्दीन के दामाद फैसल अफ़ज़ल ने प्रेस वार्ता मे बताया के मरहूम चौधरी ग्यास उद्दीन 20 वर्ष से रोजा इफ्तार दावत का कार्यक्रम किया करते थे उनके इंतकाल के बाद अब उनकी 3 बेटियाँ है वो अब ईस परम्परा के कार्यक्रम निरंतर वर्ष दर वर्ष करती आ रही है
स्वर्गिय चौधरी ग्यास की तीन बेटियां सनम ग्यास, मुस्कान ग्यास, खुशी ग्यास, दामाद फैसल अफ़ज़ल इस प्रोग्राम के दौरान मौजूद रहे .