A2Z सभी खबर सभी जिले की

आपसी भाईचारे के साथ रंग गुलाल लगा मनाया गया होली का पर्व

आपसी भाईचारे के साथ रंग गुलाल लगा मनाया गया होली का पर्व

आपसी भाईचारे के साथ रंग गुलाल लगा मनाया गया होली का पर्व

 

हमीरपुर।जनपद के मुख्यालय ,कस्वा क्षेत्रो सहित ग्रामीण क्षेत्रो में भी होली का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया।लोगो ने पर्व को आपसी भाईचारे के साथ एक दूजे के गले मिल आपसी गिले शिकवे दूर किये।इसी तरह त्योहार में जनप्रतिनिधियों के यहाँ भी होली पर्व की रौनक रही ।जिसको लेकर सुबह से शाम तक लोगो का एक दूजे के यहाँ आमागमन रहा।जनपद के कुछ स्थानों में ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रो में बुन्देलखण्ड से लुप्त होता फाग गायन का भी आयोजन देखने को मिला।नवयुवकों ने भी इस पर्व में कोई कोर कसर नही छोड़ी पर्व में फिल्मी गानों की तर्ज पर झूमते नाचते देखे गए और एक दूसरे को रंग गुलाल लगा गले मिले।हालांकि यह परंम्परागत त्योहार अब धीरे धीरे अपनी रंगत छोड़ता हुआ नजर आया।वही जिला प्रशासन भी इस त्योहार को लेकर खासा चौकन्ना रहा,त्योहार को लेकर उच्चाधिकारियों द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का पालन करता नजर आया।वही प्रशासन के निर्देश पर गठित टीमें गस्त कर लोगो से त्योहार को आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील करती नजर आयी।वही जनपद ने लोगो ने एक दूसरे के घर जाकर रंग गुलाल लगाया तो वही लोगो ने होली मिलन के लिए आये मेहमानों का स्वागत कर बुंदेलखंडी गुजिया,पापड़,मिष्ठान खिला एक दूजे से गले मिले।

 

नोट फोटो न 0 1 होली पर्व पर गले मिलते हुए तस्वीर

 

जनप्रतिनिधियों के आवासों पर रही होली की धूम

 

 

इनसेट-जनपद में होली पर्व के अवसर पर उनके आवासों पर अच्छी खासी धूम रही।कस्वा राठ में जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती सन्तराम राजपूत के आवास पर फूलों की होली खेली गई जहाँ लोगो ने एक दूजे को रंग गुलाल लगा, व फूल बरसा कर जमकर होली खेली तो वही बुंदेली कलाकारों के माध्यम से सुरीले फाग व बुंदेली गीतों के माध्यम से सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें लोगो ने खूब ठुमके लगाए।इस कार्यक्रम में आने वाले लोगो का जिलापंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत ,राठ विधायक मनीषा अनुरागी, जिला पंचायत प्रतिनिधि सन्तराम राजपूत व उपस्थित जनपद के ब्लांख प्रमुख,जिलापंचायत सदस्यों,प्रधानों ने होली मिलन समारोह में आने वाले सभी लोगो का स्वागत कर उन्हें रंग गुलाल लगा फूल बरसा कर होली पर्व की बधाई दी।इस दौरान जनपद के तमाम जनप्रतिनिधि, पत्रकार,समाजसेवी,वरिष्ठ नागरिक उपस्थित दिखे।

 

नोट फोटो न 0 2 होली मिलन समारोह में बधाई देती विधायक व जि0प0अ0 अध्यक्ष

Back to top button
error: Content is protected !!