A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेमहाराष्ट्र

कल गुरुवार से गोल पुलिया की पाईप लाईन हटेगी,यातायात में होगी आसानी भाजपा कामगार मोर्चा का सफल प्रयास.

संजय पारधी बल्लारपूर महा.

बल्लारपुर : भाजपा कामगार मोर्चा प्रदेश महासचिव अजय दुबे ने एक दिन पूर्व महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के उप विभागीय अभियंता सतीश गोरलवार से मुलाकात कर पाईप लाईन हटाने का अनुरोध किया था.उसी के तहत आज उन्होंने गोल पुलिया को भेंट दे कर ठेकेदार को अविलंब पाईप लाईन हटाने के निर्देश दिए. दरअसल बल्लारपुर नगर को दो हिस्सों में विभाजित करने वाली गोल पुलिया जिस पर से रेल पटरी गुजरती है उसमें अनुपयोगी पाइप लाइन करीब साल भर से व्यर्थ पड़ी है,जिससे उसकी चौड़ाई कम होने से वाहनों के आवागमन में परेशानी होती थी,दो बड़े चौपहिया वाहन एक साथ नहीं निकल पाते थे.अब गुरुवार के तड़के काम शुरू करने का आश्वासन अधिकारियों ने दिया है.

Back to top button
error: Content is protected !!