[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीक्राइमछत्तीसगढ़धमतारी

60 पौवा देशी मसाला शराब के साथ दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपियों के विरुद्ध थाना कुरुद में धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत की गई वैधानिक कार्यवाही

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

श्रवण साहू,कुरूद। अवैध शराब बिक्री हेतु परिवहन कर रहे दो आरोपियों को कुरूद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दो व्यक्ति एक हिरो स्प्लेण्डर मोटरसायकल क्र० CG 05 E 5016 में सफेद लाल रंग के चैन वाले थैले में अवैध रूप से शराब रखकर ग्राम नारी छोटी नहर पुल की ओर जा रहे थे जिसे सूचना पाकर पुलिस ने पकड़कर तलाशी ली।

मोटरसायकल के सीट के बीच में रखे सफेद लाल रंग के चैन वाले थैले की तलाशी लेने पर थैला के अंदर 48 पौवा देशी मसाला एवं डिक्की में रखे 12 पौवा देशी कुल 60 पौवा शराब प्रत्येक में 180-180 एमएल कीमती 6600 रूपये, बिक्री रकम 2600 रूपये एवं हिरो स्प्लेण्डर मो०सा० क्र० CG 05 E 5016 कीमती 15,000 रूपये कुल 24,200 रूपये को समक्ष गवाहों के जप्त कर आरोपीगण के विरूद्ध थाना कुरुद में अप० क्र०-90/25 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी खिलेश्वर यादव उर्फ गोल्डी पिता कमलेश यादव उम्र 26 वर्ष साकिन राम मंदिर के पास बैगापारा कुरूद एवं पुरूषोत्तम साहू पिता श्रीराम साहू उम्र 38 वर्ष साकिन नारी थाना कुरूद को विधिवत् गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।उक्त कार्यवाही में थाना कुरुद से सउनि.कमील चंद सोरी,आर.लुकेश सिन्हा,संतोष साहू,गहेश्वर साहू का विशेष योगदान रहा।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!