
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भारतीय हिन्दू नव वर्ष मनाया
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सरस्वती बाल मंदिर में संघ ने भारतीय हिन्दू नव वर्ष मनाया व आद्यसर संघचालक प्रणाम किया जिसमें सैकड़ो की संख्या में गणवेश धारी स्वयंसेवक रहे बौद्धिक वक्ता ने बताया की हम लोग अपना भारतीय नव वर्ष व अपनी संस्कृति भूलते जा रहे हमको इसे जानना होगा व पंच परिवर्तन की बात की जिसने पाँच प्रमुख विषय सामाजिक समरसता ,कुटुंब प्रबोधन ,पर्यावरण संरक्षण नागरिक कर्तव्य व नागरिक शिष्टाचार , स्वदेशी जागरण इन पाँच बातो पर संघ ने चर्चा की कहा कि इन बातो से ही समाज आगे बड़ पायेगा व समाज एक होगा विभाग सेवा प्रमुख मातादीन
जिला बौद्धिक प्रमुख ब्रजकिशोर
जिला संपर्क प्रमुख राज किशोर
नगर संघचालक शिवराम
नगर खंड प्रचारक रूपक जी नगर कार्यवाह प्रदीप
अनुज , मुरलीधर जी , विनोद , शिवकुमार, प्रदीप, पुष्पेंद्र हरी सिंह,पीयूष आदि रहें l