उत्तर प्रदेशबस्ती

वर्षों से चल रहे पारिवारिक विवाद में समझौता कराकर राजी खुशी से की गई बिदाई

बस्ती मंडल 

वर्षों से चल रहे पारिवारिक विवाद में समझौता कराकर राजी खुशी से की गई बिदाई

संतकबीर नगर। आपको बताते चलें कि बढ़ती आधुनिकता और समयभाव के कारण पारिवारिक विवादों में तेजी से वृद्धि हो रही है जो एक चिन्ता का विषय है कि पति पत्नी जो एक दूसरे के पूरक होते हैं आज के दौर में अक्सर आपको देखने को मिल जाएगा कि पति और पत्नियों के बीच काफी तनाव है यहां तक कि पति कहीं और तो पत्नी अपने मायके में रहकर जीवन यापन कर रही हैं। इसी कड़ी में पति पत्नी के बीच वर्षों से चल रहे विवाद में परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना संतकबीर नगर की थाना प्रभारी पूनम मौर्या व वरिष्ठ परामर्शदाता सी०पी० श्रीवास्तव व रिफ्तुल्लाह के नेतृत्व में एक विवादित परिवार को काफी समझा बुझाकर एक साथ रहने के लिए राजी किया गया। आपको बताते चलें कि संतकबीर नगर नियुक्ति होने से पहले जनपद बस्ती में वरिष्ठ परामर्शदाता सी०पी० श्रीवास्तव द्वारा पारिवारिक विवाद में अलग अलग जीवन यापन कर रहे हजारों पति पत्नियों को समझा बुझाकर राजी खुशी से पुनः नए जीवन का शुरुआत कराकर बड़ी उपलब्धि हासिल की गई है जो काबिले तारीख है। इसी कड़ी में संतकबीर नगर के एक गांव निवासी पति पत्नी का आपसी विवाद चल रहा था जो वर्षों से एक दूसरे से अलग रहकर जीवन यापन कर रहे थे दोनों में विवाद इतना बढ़ गया था कि वह परामर्श केन्द्र महिला थाना संतकबीर नगर तक पहुंच गया था। वर्षों से चल रहे पति पत्नी के विवाद में परामर्श केन्द्र महिला थाना के वरिष्ठ परामर्शदाता सी०पी० श्रीवास्तव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और पति पत्नी को एक साथ राजी खुशी से रहने के लिए तैयार कर उनकी बिदाई की गई । वर्षों से चल रहे पारिवारिक विवाद को खत्म कराकर वरिष्ठ परामर्शदाता सी०पी० श्रीवास्तव ने एक बिछड़े हुए परिवार को पुनः नया जीवन जाने का एक उपहार दिया है जिसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में जोरों पर हो रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!