[pj-news-ticker]

उत्तर प्रदेशबस्ती

राम चन्दर गुप्ता व बाला जी यूरिया खाद मण्डल डीलरों पर जिले के समस्त खाद विक्रेताओं ने लगाया गंभीर आरोप।

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

अजीत मिश्रा (खोजी)

।। राम चन्दर गुप्ता व बाला जी यूरिया खाद मण्डल डीलरों पर जिले के समस्त खाद विक्रेताओं ने लगाया गंभीर आरोप।।

    बस्ती-यूपी ।।      जिले के खाद विक्रेताओं ने गंभीर आरोप लगाते हुए यूरिया खाद मण्डल डीलरों पर कार्यवाही करने की किया है मांग। जिले के खाद विक्रेताओं ने कहा कि यूरिया खाद के साथ राम चन्दर गुप्ता व बाला जी मण्डल डीलर द्वारा जबरन जिंक , सल्फर , ऊर्जा व अन्य दी जा रही सामाग्री। राम चन्दर गुप्ता व बाला जी यूरिया खाद मण्डल डीलरों द्वारा यूरिया खाद को बढ़ते दामों में देकर कम दामों पर जबरन करवाते हैं रजिस्टर पर हस्ताक्षर – सूत्र

           यदि सरकारी मूल्यों पर यूरिया खाद मण्डल डीलरों से यूरिया खाद की की जाती है मांग तो यूरिया खाद खत्म होने का हवाला देकर जिले के खाद विक्रेताओं को दुकान से कर रहे वापस।जिला प्रशासन राम चन्दर गुप्ता व बाला जी यूरिया खाद मण्डल डीलरों पर करे कड़ी कार्यवाही – जिले के समस्त खाद विक्रेता। जिला प्रशासन यूरिया खाद की बिक्री करने के लिए निर्धारित करे मूल्य – खाद विक्रेता। जिले के खाद विक्रेताओं ने कहा कि यदि राम चन्दर गुप्ता व बाला जी यूरिया खाद मण्डल डीलरों पर प्रशासन नही करेगी कार्यवाही तो जल्द ही पूरे जिले में होगा विशाल धरना प्रदर्शन। राम चन्दर गुप्ता व बाला जी यूरिया खाद मण्डल डीलरों की मनमानी से पूरे जिले में यूरिया खाद के लिए मचा है हाहाकार – सूत्र

राम चन्दर गुप्ता व बाला जी यूरिया खाद मण्डल डीलरों पर प्रशासन करे कड़ी कार्यवाही तो जिले में होगी यूरिया खाद की कालाबाजारी खत्म – सूत्र 

यूरिया खाद की कमी बताकर , किसानो का उत्पीड़न कर घर बैठे मलाई काट रहे राम चन्दर गुप्ता व बाला जी यूरिया खाद मण्डल डीलर – सूत्र

बस्ती जिले में पाण्डेय बाजार में स्थित राम चन्दर गुप्ता व बाला जी यूरिया खाद के मण्डल डीलरों के मनमानी दामों पर की जा रही यूरिया खाद की बिक्री से जुड़ा मामला ।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!