[pj-news-ticker]

उत्तर प्रदेशबस्तीसिद्धार्थनगर 

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा तीन सवारी चलने वाले वाहनों के विरुद्ध चलाया गया “आपरेशन तिगड़ी” व “पटाखा बुटेल” अभियान

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

अजीत मिश्रा (खोजी)

*जनपद – संतकबीरनगर*        

*प्रेस नोट*             

*दिनाँक 24.08.2025*

*संतकबीरनगर पुलिस द्वारा “आपरेशन तिगड़ी” व “पटाखा बुलेट” अभियान के तहत जनपद से कुल 474 वाहनों से 4,91,000 रु0 जुर्माना वसूला गया*

 

 *संतकबीरनगर पुलिस द्वारा “आपरेशन तिगड़ी” व “पटाखा बुलेट” अभियान से जनपद मे मचा हडकम्प*

 

       पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर *श्री संदीप कुमार मीना* द्वारा चलाये जा रहे “आपरेशन तिगड़ी”* अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर *श्री सुशील कुमार सिंह* के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी यातायात *श्री अभयनाथ मिश्रा* के पर्यवेक्षण में संतकबीरनगर पुलिस द्वारा यातायात सुरक्षा के दृष्टिगत आज दिनाँक 24.08.2025 को जनमानस को यातायात जागरुकता के नियमों के बारें में जागरुक करते हुए तीन सवारी चलने वाले वाहनों के विरुद्ध “आपरेशन तिगड़ी” व “पटाखा बुलेट” अभियान चलाया गया ।      

 

       “आपरेशन तिगड़ी” व “पटाखा बुलेट” अभियान के दौरान संतकबीरनगर पुलिस द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद से 87 वाहनों से 92000 रुपए, थाना दुधारा से 93 वाहन से 91500 रुपए, थाना महुली से 20 वाहनों से 21,000 रुपए, थाना धनघटा से 35 वाहनों से 35,000रुपए, थाना मेंहदावल से 64 वाहनों से 63,500रुपए, थाना बखिरा से 30 वाहनों से 29,500रुपए, थाना बेलहरकला से 03 वाहनों से 3,000रुपए, थाना धर्मसिंहवा से 06 वाहन से 6000 रुपए व संतकबीरनगर यातायात पुलिस द्वारा 136 वाहनों से 1,49,500 रुपए जुर्माना वसूला गया साथ ही वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने के साथ लोगों से अपील किया गया की वे अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को वाहन चलाते समय हेल्मेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने की भी अपील की गयी ।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!