
उन्नाव के अजगैन थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 30 वर्षी रजनीश की मौत हो गई केसरी खेड़ा गांव निवासी रजनीश रोज की तरह ऑटो में बैठकर फैक्ट्री में काम करने के लिए निकले थे रास्ते में ड्राइवर की लापरवाही की वजह से ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया हादसे में घायल रजनीश को लोग अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया साल पहले रजनीश के छोटे भाई की भी सड़क हादसे में मौत हो गई थी परिवार की आर्थिक स्थिति सामान्य है पिता मुन्नीलाल खेती-बाड़ी का काम करते हैं हादसे के समय ऑटो में क्षमता से अधिक सवारियां भरी हुई थी और ऑटो ड्राइवर ऑटो बहुत तेज चल रहा था ऐसे तमाम ऑटो रोड में चल रहे हैं जिनको चलने वाले के पास ना तो लाइसेंस है ना ही परमिट है ऐसे लोगों के खिलाफ सगन अभियान चलाया जाए और तमाम ऑटो को बंद कराया जाए