जिला संवाददाता हरिओम थाना क्षेत्र के ग्राम वीलपुर खास के आश्रम के महंत मगनानंद पुत्र स्वामी विवेकानंद महाराज ने मोबाइल चोरी की तहरीर पुलिस को दी। बताया कि वह गांव में ही संचालित विद्यालय स्वामी भजना नंद में रोज की तरह खाना खा कर लेटे थे। उनका मोबाइल चार्जिंग पर लगा था। रात में चोरों ने मोबाइल व 8 हजार रुपए नगदी चोरी कर ली सुबह जागने पर घटना की जानकारी हुई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।