
बस्ती
तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने की छापेमारी।
कोतवाली थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास सालों से व्यापार का धंधा चल रहा था।जानकारी मिलते ही एसपी अभिनंदन दलबल के साथ मौके पर पहुंचे।जल्द ही देह व्यापार करने वाले होंगे सलाखों के पीछे।पुलिस अधीक्षक के कड़े रुख से जनपद में धंधा करने वालों में खौफ।
बस्ती एसपी अभिनंदन की लाइव रेड, सेक्स रैकेट के अड्डे पर एसपी ने मय फोर्स मारा छापा, रंगरेलिया मनाते कई जोड़े बरामद।बस्ती थाना कोतवाली के टोल प्लाजा के पीछे का मामला।
मड़वा नगर में देह व्यापार के अड्डे पर पुलिस ने मारा छापा।कैमरे की निगरानी में चलता था सेक्स रैकेट,पुलिस थी अनजान।सीओ सिटी ने आचनक मुखबिर की सूचना पर मारा छापा 9 महिलाएं 6 पुरुष हुए गिरफ्तार।घटना की जानकारी पर पहुंचे एसपी अभिनंदन व Asp ओपी सिंह।
मकान के अंदर दो बोरे में कंडोम के थे पैकेट,जिसमें से एक बोरे से कंडोम हो रहा था धड़ल्ले से इस्तेमाल,सूत्र।पहले भी छापेमारी के दौरान संचालक हुआ था फरार । छा्पेमारी के बाद घर में काफी दिनों तक लगा रहा ताला।मुखबिर की सूचना पर अलर्ट हुई पुलिस,मारा छापा।कोतवाली थाना क्षेत्र के मड़वा नगर का पूरा मामला।
बस्ती जिले के मड़वानगर टोल प्लाजा के पास चल रहे एक बड़े सेक्स रैकेट का आज पुलिस ने भंडाफोड़ किया। यह रैकेट पिछले कई वर्षों से सक्रिय था, लेकिन हर बार कार्रवाई से पहले ही संचालकों को मुखबिरों के जरिए सूचना मिल जाती थी, जिससे पुलिस के हाथ खाली रह जाते थे।
लेकिन इस बार एसपी बस्ती अभिनंदन ने खुद कमान संभाली और SOG टीम प्रभारी चंद्रकांत पांडेय की अगुवाई में योजनाबद्ध तरीके से छापा मारा गया। इस छापेमारी में ASP ओपी सिंह, CO सतेंद्र भूषण तिवारी सहित जिले की विशेष टीमें भी मौजूद रहीं।छापेमारी के दौरान मौके से कई लड़कियां और लड़के बरामद किए गए। इतना ही नहीं, कमरे से दो बोरों में भरे कंडोम के पैकेट भी बरामद हुए, जो रैकेट के बड़े पैमाने पर संचालन का प्रमाण हैं।
सूत्रों के अनुसार, इससे पहले मड़वानगर, पटेल चौक और बड़ेवन पुलिस चौकियों की सीमाओं पर होने के कारण यह क्षेत्र कार्रवाई से बचता रहा। मड़वानगर चौकी इंचार्ज अतुल अनजान को पूर्व में कई बार सूचित किया गया था, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
एसपी अभिनंदन ने इस बार थानों और चौकियों में तैनात पुराने कारखासों को हटाकर पूरी रणनीति बदली। SOG टीम के रमेश यादव, अभय उपाध्याय, इरशाद, धर्मेंद्र, शिवम यादव, चंदन भारती और सर्विलांस सेल के संतोष यादव ने ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाई।पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई ने एक बार फिर यह दिखा दिया है कि सही नेतृत्व और रणनीति के साथ कोई भी मिशन सफल किया जा सकता है।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा तथा अन्य बिंदुओं से जांच की जा रही है |
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.