
जिला संवाददाता हरिओम
मैनपुरी के किशनी थाना डबरा मुगैशी गांव में दिन दहाड़े एक महिला के घर में घुसकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।
पीड़िता देवश्री पति के साथ खेत में काम कर रही थी जब दोपहर में पानी लेने घर लौटी तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है। और सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पूरी वारदात के पीछे मेरे ससुराल पक्ष के लोग शामिल हैं। देवरानी ने पत्नी मोहन सिंह सौरभ पुत्र मोहन सिंह ने अन्य साथियों के साथ मिलकर पूरे वारदात को अंजाम दिया। घर से चांदी की पायल 2000 नगद गायब मिले। जब देव श्री अपने पति को घटना स्थल की जानकारी दी और दोनों घर पहुंचे तो दबंगो ने लाठी डंडों से हमला कर दिया। और घर में नहीं घुसने दिया। घटना पर पीड़िता का बेटा सागर मौके पर पहुंचा और डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने के बाद महिला और उसका पति घर में घुस पाए। जांच में पता चला कि कमरे का ताला टूटा हुआ था और नगदी गायब थी। पीड़िता का आरोप है कि सौरभ बेहतर शातिर है । घटना के बाद आरोपियों ने खुद ही कमरे का सामान बिखेर दिया। क्योंकि झूठे मुकदमे फसाने के लिए । पीड़िता ने पुलिस से अब इंसाफ मांगा है।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.