
जौनपुर, मुझको मेरा बेटा वापस दिला दो साहब कहते हुए एक पिता ने अपने जिगर के टुकड़े के शव को ईरान से लाने की गुहार सोमवार को जिलाधिकारी से मिलकर लगाया है।जिले का एक परिवार अपने बेटे का शव ईरान से भारत लाने के लिए दर दर भटक रहा है , बेटे की मौत के गम में डूबा पिता ने जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र सिंह से मिलकर उसकी डेड बॉडी घर लाने की गुहार लगाई है। डीएम ने परिवार को आश्वासन दिया कि जल्द ही शव को भारत लाया जाएगा।
खुटहन थाना क्षेत्र के तिलवारी गांव के निवासी संदीप सिंह पुत्र शिवेंद्र प्रताप सिंह(23) बीते फरवरी माह में मर्चेंट नेवी के एक एमवी रासा नामक जहाज पर बतौर टेक्नीशियन ज्वाइन किया था। जहाज खाड़ी देश ईरान के किस-आइस-लैंड पोर्ट पर खड़ा था। 27 मार्च की शाम को मर्चेंट नेवी के जहाज पर दुर्घटना में उसकी दर्दनाक मौत हो गयी थी। वह घर का एकलौता चिराग था।बेटे की मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया है। पीड़ित परिवार बेटे का शव भारत लाने के लिए दर दर भटक रहा है। वही इस मामले में पिता का कहना है कि उनका बेटा नौकरी के लिए ईरान एक ट्रैवल एजेंट के माध्यम से गया था जहां 27 मार्च को उसकी मौत हो गई है तब आजतक शव नहीं मिल पाया है।आज जिलाधिकारी से मिला हूं उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द आपको इसकी जानकारी दी जाएगी।पिता का रो रो रोकर बुरा हाल है।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.