
कटनी, रीठी।। GANESH UPADHYAY VANDE BHARAT LIVE TV NEWS KATNI MP.
विगत देर रात रीठी थाने में उस समय अफरा तफरी का वातावरण निर्मित हो गया। जब अचानक पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन का वाहन थाना परिसर में पहुंच गया। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन अपने वाहन से उतरे और थाना परिसर का निरीक्षण करते हुए मौजूद कर्मचारियों से संवाद करने लगे।
पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन गत 19 अप्रैल 2025 की देररात्रि में थाना रीठी पहुंचे और आकस्मिक निरीक्षण करने लगे। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक कटनी ने थाने में संधारित होने वाले गुंडा रजिस्टर, निगरानी, हिस्ट्रीशीट रजिस्टर, मुलाहिजा रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, ई-एफआईआर रजिस्टर, जरायम रजिस्टर, ग्राम अपराध पुस्तिका की जांच की। निरीक्षण करते हुए सभी में पूर्ण प्रविष्ठियां प्रतिदिन अपडेट करने हेतु निर्देश दिए गए। थाना प्रभारी से एसपी श्रीरंजन ने कानून व्यवस्था की स्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों पर कार्रवाई करने निर्देश
उन्होंने थाना प्रभारी को अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध विधि अनुरूप कठोर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया। महिला संबंधी अपराधों में जीरो टॉलरेंस अपनाते हुए त्वरित कार्यवाही हेतु भी निर्देश दिए। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी रीठी कार्यवाहक निरीक्षक राखी पांडे स्टाफ के साथ उपस्थित रही।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.