A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकटनीमध्यप्रदेश

रीठी में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन:

शिविर में 178 मरीज लाभान्वित, मरीजों को दीं दवाइयां

कटनी, रीठी।। GANESH UPADHYAY VANDE BHARAT LIVE TV NEWS KATNI MP.

जी डी मेमोरियल मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल कटनी के तत्वावधान में रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रीठी में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जीडी मेमोरियल मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल के चैयरमेन डाक्टर अशोक चौदहा के नेतृत्व में यह आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सकों की टीम द्वारा कुल 178 रोगियों की जांच कर उचित परामर्श व दवाइयां दी गई। आयोजित शिविर में ईसीजी, बीपी, सुगर सहित अन्य जांचें कर उचित परामर्श दिया गया। निशुल्क चिकित्सा शिविर की शुरुआत मां सरस्वती के तिल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर की गई। जानकारी देते हुए डाक्टर आरबी सिंह ने बताया कि अनियमित दिनचर्या व खान-पान के कारण हृदय रोग के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। शिविर में हृदयरोग से बचाव व समय पर उपचार के लिए लोगों स्वास्थ्य जागरूक भी किया गया। डाक्टर अशोक चौदहा ने भीषण गर्मी से बचने लोगों से अपील की। उन्होंने भीषण गर्मी से होनी वाली मौसमी बीमारियों से बचने के सुझाव भी दिए। बताया गया कि तेज गर्म हवा में बाहर जाने से बचें, नंगे बदन और नंगे पैर धूप में न निकलें‌‌। पेयजल का अधिक से अधिक सेवन करें सहित अन्य सलाह लोगों को दी गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रीठी के बीएमओ डॉ मेघेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा शिविर को लेकर समुचित व्यवस्था बनाई गई थी। सभी मरीजों को निशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई। वहीं आयुष्मान कार्ड धारियों को निशुल्क चिकित्सा के संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरान डाक्टर अशोक चौदहा, डाक्टर आरबी सिंह, बीएमओ मेघेन्द्र श्रीवास्तव, डाक्टर शिवांगी विश्वकर्मा, शुभम सहित स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।


Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Back to top button
error: Content is protected !!