उत्तर प्रदेशबस्ती

ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी जमकर काट रहे मलाई और खण्ड विकास अधिकारी कुंभकर्णी नींद सोने में मस्त

✍️अजीत मिश्रा✍️

बस्ती (यूपी)

⭐ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी जमकर काट रहे मलाई और खण्ड विकास अधिकारी कुंभकर्णी नींद सोने में मस्त⭐

आखिर क्यों नहीं हो रही कोई कारवाही क्या सबको मिल रहा मोटा बखरा या बेखबर है ऐसे मामलों से..?????

ग्राम पंचायत सुकरौली चौधरी में न तो शुद्ध पेयजल की व्यवस्था है और न ही मिनी सचिवालय खुलने का कोई समय।जब समय से नहीं खुलेगा मिनी सचिवालय तो लोग कैसे करवाएंगे अपना कोई भी ऑनलाइन काम।

मिनी सचिवालय पर 11:30 बजे ताला लटक देख जब हमने फोन किया पंचायत सहायक आदित्य यादव को तब वो पहुंचे मिनी सचिवालय। पंचायत सहायक आदित्य यादव से जब बात की गई कि क्या 11:30 बजे ही खुलता है मिनी सचिवालय तो उनका जवाब था आज खेत का काम था इसलिए समय से नहीं हम पहुंचे मिनी सचिवालय।

मिनी सचिवालय में लगे हैंडपंप के बारे में पूछने पर पता चला की उसमें से निकल रहा दूषित जल। मिनी सचिवालय में लगे हैंडपंप से निकल रहा दूषित जल….पंचायत सहायक 

पंचायत सहायक ने बताया जो लोग यहां आते हैं काम करवाने वह घर से लेकर आते हैं पीने के लिए पानी ।ग्राम पंचायत में लगे नल की कभी नहीं हुई मरम्मत और ना ही हुआ कभी रीवोर।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!