उत्तर प्रदेशबस्ती

कोतवाली पुलिस ने महिला हत्या कांड का 12 घंटे में किया खुलासा

✍️अजीत मिश्रा✍️

बस्ती मंडल

कोतवाली पुलिस ने महिला हत्या कांड का 12 घंटे में किया खुलासा, तीन अभियुक्त गिरफ़्तार 

बस्ती। थाना कोतवाली क्षेत्र में महिला की हत्या के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने 12 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में नोहर चौधरी, उसकी पत्नी विद्यावती उर्फ संतोला और पुत्री लक्ष्मी शामिल हैं। पुलिस ने इन्हें राजाचक मोड़ पुलिया के पास से 25 अप्रैल की शाम 7:50 बजे पकड़ा।

गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा और लकड़ी का फावड़ा बरामद किया गया। मामले में रामबली कन्नौजिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बहन सुनीता, जो पति की मृत्यु के बाद नोहर चौधरी के साथ रहती थी, की गला कसकर और पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

एसपी बस्ती अभिनन्दन के निर्देश पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा महिला की हत्या का सनसनीखेज घटना का खुलासा करते हुए संलिप्त तीन अभियुक्तों को 12 घण्टे के अन्दर गिरफ्तारकिया।
थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र में हत्या के सनसनीखेज घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तगण नोहर चौधरी पुत्र झिनकान निवासी सरायघाट मिश्रौलिया थाना कोतवाली जनपद बस्ती, विद्यावती उर्फ संतोला पत्नी नोहर चौधरी निवासी सरायघाट मिश्रौलिया थाना कोतवाली जनपद बस्ती, लक्ष्मी पत्नी शिवसहाय चौधरी पुत्री नोहर चौधरी निवासी बेलाड़ी थाना नगर जनपद बस्ती हाल पता सरायघाट मिश्रौलिया थाना कोतवाली जनपद बस्ती को राजाचक मोड पुलिया थाना कोतवाली जनपद बस्ती से दिनांक 25.04.2025 समय 19.50 बजे गिरफ्तार किया गया।
उक्त के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मुकदमा संख्या 149/2025 धारा 103(1) बीएनएस मुकदमा दर्ज है।
दिनांक 25.04.2025 को रामबली कन्नौजिया पुत्र रामध्यान निवासी ग्राम भुँवर निरंजनपुर थाना कोतवाली जनपद बस्ती द्वारा थाना कोतवाली पर सूचना दिया गया की उनकी बहन सुनीता अपने पति की मृत्यु के बाद सरायघाट मिश्रौलिया निवासी नोहर चौधरी पुत्र झिनकान के साथ रहने लगी। सम्भवतः उनकी बहन व नोहर चौधरी द्वारा मंदिर में शादी कर लिया गया था, बहन सुनीता नोहर चौधरी के घर बराबर आती जाती थी, दिनांक 24/25.04.2025 की रात्रि में बहन सुनीता नोहर के घर गयी थी, नोहर चौधरी व उसकी पहली पत्नी विद्यावती उर्फ संतोला और उसकी लड़की लक्ष्मी तीनों ने मिलकर दुपट्टे से गला कसकर और डंडे से पीट-पीट कर सुनीता की हत्या कर दिया। इस सूचना पर थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 149/2025 धारा 103(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया। प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली बस्ती मय टीम द्वारा उक्त तीनों अभियुक्तों का तलाश किया जा रहा था कि मुखबीर खास की सूचना पर नोहर चौधरी पुत्र झिनकान निवासी सरायघाट मिश्रौलिया थाना कोतवाली जनपद बस्ती, विद्यावती उर्फ संतोला पत्नी नोहर चौधरी निवासी सरायघाट मिश्रौलिया थाना कोतवाली जनपद बस्ती, लक्ष्मी पत्नी शिवसहाय चौधरी पुत्री नोहर चौधरी निवासी बेलाड़ी थाना नगर जनपद बस्ती हाल पता सरायघाट मिश्रौलिया थाना कोतवाली जनपद बस्ती को राजाचक मोड पुल थाना कोतवाली बस्ती के पास से समय 19.50 बजे गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस में लिया गया, अभियुक्तगण द्वारा दौरान पूछताछ बताया की सुनीता के पति बजरंगी की मृत्यु के बाद सुनीता और नोहर का बात व्यवहार बनने के कारण दोनों द्वारा भदेश्वरनाथ मंदिर में जाकर शादी कर लिया गया तथा पति पत्नी के तरह रहने लगे और जैसे ही कुछ समय व्यतीत हुआ की सुनीता अस्वस्थ रहने लगी और दवा इलाज के लिए नोहर के घर अक्सर आने जाने लगी और पैसे खर्च होने के कारण नौहर की पत्नी विद्यावती उर्फ विद्या उर्फ दिव्या उर्फ संतोला व पुत्री लक्ष्मी चौधरी काफी नाराज हो गये और घर में कलह होने लगा। सुनीता दिनांक 23.04.2025 को नोहर के घर आकर पुनः 24.04.2025 को पैसा लेकर गयी, जिसपर विद्यावती व लक्ष्मी द्वारा कहा गया की सुनीता की डिमाण्ड बढ़ती जा रही है, इसे रास्ते से हटना पड़ेगा, जिसपर सुनीता, नोहर व लक्ष्मी ने एक राय होकर सुनीता को अपने घर सरायघाट मिश्रौलिया बुलाया और विद्यावती व लक्ष्मी बाहर बरामदे में मारपीट करने लगी और जिससे वह वही गिर गयी तथा नोहर, लक्ष्मी व विद्यावती द्वारा उसको लकड़ी के चईला से मारते हुए कमरे के अन्दर ले जाकर सुनीता के गले में पड़े हुए दुपट्टे से उसका गला कस दिया गया। जिससे मौके पर सुनीता की मृत्यु हो गयी। तब हमलोग भागकर भदेश्वरनाथ में नदी के पास झाड़ियो में छुप गये थे और आज लखनऊ भागने के फिराक में थे कि राजाचक मोड़ पुलिया के पास से आपलोगो द्वारा पकड़ लिया गया। तत्पश्चात आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।
पुलिस ने एक अदद दुपट्टा (आलाकत्ल), एक अदद लकड़ी का फाड़ा हुआ टुकड़ा (चैला) किया बरामद।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने मे प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह, जनपद बस्ती, उ0नि0 विश्वमोहन राय चौकी प्रभारी गाँधी नगर, उ0नि0 संजय कुमार चौकी प्रभारी पटेल चौक थाना कोतवाली, जनपद बस्ती, हे0का0 मुन्नालाल चौधरी0, का0 संजीत कुमार शाह, का0 धनन्जय यादव, का0 अनुनय सोनवंशी, महिला आरक्षी अमिता देवी, महिला आरक्षी कमली यादव, थाना कोतवाली बस्ती शामिल रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!