A2Z सभी खबर सभी जिले कीअलीगढ़आगराउत्तर प्रदेशकरौलीकोटाझांसीफिरोजाबादमथुरामुंबईमेरठमैनपुरीराजस्थानराम मंदिर अयोध्याहनुमानगढ़हरिद्वार

आगरा में न्यूज एस ०एन० मेडिकल कॉलेज आगरा में एडवांस्ड 24 घंटे सेन्टर लैब का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार , उच्च शिक्षा मंत्री माननीय श्री योगेन्द्र उपाध्याय जी के द्वारा किया गया ।

पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश

 

्पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश ्

एस० एन० मेडिकल कालेज, आगरा की एडवांस्ड 24 घंटे सेन्ट्रल लैब का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री ,उत्तर प्रदेश सरकार , उच्च शिक्षा मंत्री माननीय श्री योगेन्द्र उपाध्याय जी द्वारा किया गया

एस० एन० मेडिकल कालेज, आगरा की सेन्ट्रल लैब में वर्तमान में गुर्दा रोग, हृदय रोग, डायबिटीज एवं बांझपन की होगी आधुनिक जाँचें ।

आज दिनांक 26 अप्रैल 2025 को 24 घण्टे सेन्ट्रल लैब, एस०एन० मेडिकल कालेज, आगरा के उच्चीकरण का उदघाटन कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार , उच्च शिक्षा मंत्री माननीय श्री योगेन्द्र उपाध्याय जी द्वारा किया गया।

माननीय मंत्री जी ने कहा की अंतिम छोर के व्यक्ति को इलाज दिलवाने के लिए माननीय मोदी जी की सरकार व माननीय योगी जी की सरकार कटिबद्ध है । अंतिम, छोर पर बैठे हुए व्यक्ति को कैसे सुविधाएँ उपलब्ध करवाना है उसका एक उदाहरण ,आगरा का एसएन मेडिकल कॉलेज है । उन्होंने बताया कि आज एस एन मेडिकल कॉलेज में मरीज़ों के लिए जो लैब टेस्ट होते हैं , उसकी आधुनिकतम मशीनों युक्त 24 घंटे लैब का उद्घाटन था।

उन्होंने कहा कि लोगों के जीवन में चिकित्सा सबसे पहली आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अच्छी चिकित्सा तभी प्राप्त होती है , जब वातावरण अच्छा हो फैकल्टी अच्छी हो और इक्विपमेंट्स अच्छे हों।

उन्होंने बताया कि एस एन मेडिकल कॉलेज आगरा के अपग्रेडेशन के लिए उन्होंने संकल्प लिया था और आज माननीय मोदी जी की सरकार व माननीय योगी जी की सरकार की वजह से व डॉक्टर्स की मेहनत और समर्पण के भाव से एस एन मेडिकल कॉलेज ,आगरा आधुनिकतम सुविधाओं युक्त बनता जा रहा है।

डॉ० प्रशान्त गुप्ता, प्रधानाचार्य एस०एन० मेडिकल कालेज, आगरा द्वारा बताया गया कि वर्तमान में एस०एन० मेडिकल कालेज, आगरा के बायोकेमिस्ट्री विभाग में मरीजों के लिए 24 नई जाँचें शुरू की गई हैं। प्रधानाचार्य ने बताया कि सम्बन्धित फर्म द्वारा सेन्ट्रल लैब का उच्चीकरण किया गया है जिसमें नये उपकरण 04 फुल ऑटोएनालाइजर, 02 हॉर्मोंस एनालाइजर, 03 एबीजी मशीन, 02 इलैक्ट्रोलाइट एनालाइजर, 03 सेन्ट्रीफ्यूज और 02 प्वाइंट ऑफ केयर मशीनें तथा इंफ्रास्ट्रक्चर एवं मैन पावर शामिल हैं।

प्रधानाचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता ने कहा कि अंतिम छोर के व्यक्ति को अच्छा इलाज दिलवाने में एसएन मेडिकल कॉलेज एक अहम भूमिका निभा रहा है।

प्रधानाचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता ने बताया कि असाध्य रोग में कैंसर की सभी प्रकार की बीमारी , हार्ट कि सभी प्रकार की बीमारी , लिवर की लास्ट स्टेज की बीमारी व किडनी की लास्ट स्टेज की बीमारी आती हैं ,और जिनके पास गृहस्थ राशन कार्ड है वह मेडिकल कॉलेज लेकर आयें उनका असाध्य रोग का कार्ड बनेगा और उनकी सभी जाँचें निशुल्क की जायेंगी । उन्होंने कहा कि कार्डियक में जो स्टेंटिंग होती है,जिसकी क़ीमत 70 हज़ार है वह भी असाध्य रोग कार्ड के माध्यम से नि:शुल्क की जाएगी । प्रधानाचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता ने कहा कि हमने प्रण लिया है कि आने वाले समय में मेडीकल कालेज में किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा भी शुरू करेंगे । उन्होंने बताया कि सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टर्स द्वारा कुछ हाई एंड जांचों की ज़रूरत होती है वह भी अब मेडिकल कॉलेज में की जायेंगी।

सेन्ट्रल लैब प्रभारी डॉ कामना सिंह द्वारा बताया गया कि पूर्व में यहाँ मरीजों की 54 प्रकार की जॉचें होती थी जिसमें 24 नई जाँचें और सम्मलित की गई हैं जो वर्तमान में बढ़कर कुल 78 प्रकार की जाँचें हो गई हैं। इन नई जाँचों का लाभ गुर्दा रोग, हृदय रोग, डायबिटीज एवं बांझपन के मरीजों को मिलेगा।

डॉ० कामना सिंह द्वारा यह भी बताया गया कि सेन्ट्रल लैब में 2021-22 के दौरान 06 लाख जाँचें हुई थी जो कि 2024 में बढ़कर 19 लाख जाँचें हुई हैं। कॉलेज में अब निजी लैबों की तरह लगभग हर प्रकार की जाँच सुविधा उपलब्ध है।

इस कार्यक्रम में डॉ जी वी सिंह, डॉ राजेश गुप्ता , डॉ हरि सिंह , डॉ स्निग्धा सेन , डॉ अंशु गुप्ता , डॉ पवन गौतम,

डॉ प्रीति भारद्वाज, डॉ गार्गी त्यागी , डॉ गीतू सिंह , डॉ अलका गुप्ता आदि संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

्पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश ्

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!