
🙏जिला संवाददाता सुखदेव आजाद🙏
जिला जांजगीर चांपा
कलेक्टर के निर्देशानुसार और सहायक आयुक्त आबकारी श्री अलेख राम सिदार के विशेष मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में दिनांक 26 अप्रैल 2025 को आबकारी वृत अकलतरा के अंतर्गत ग्राम परसदा में अवैध शराब भंडारण पर बड़ी कार्रवाई की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आबकारी उपनिरीक्षक शिल्पा दुबे एवं उनकी टीम ने ग्राम परसदा, थाना मुलमुला निवासी बसंती कैवर्त्य (पति – लक्ष्मी प्रसाद, उम्र 41 वर्ष) के रिहायशी मकान पर दबिश दी। तलाशी के दौरान मकान से दो प्लास्टिक बोरियों में भरी हुई कुल 44 नग देशी प्लेन मदिरा के पाव बरामद किए गए। प्रत्येक पाव में 180 मिलीलीटर शराब थी, जिसकी कुल मात्रा 7.920 लीटर निकली।
मामले में आरोपिया के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क), 34(2) एवं 59(क) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया।
इस सफल कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक शिल्पा दुबे, मुख्य आरक्षक अनवर मेमन एवं गणेश चेलकर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि अवैध मदिरा व्यापार और भंडारण के खिलाफ आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाइयाँ जारी रहेंगी। सहायक आयुक्त आबकारी श्री अलेख राम सिदार ने टीम की तत्परता और सजगता की सराहना करते हुए अवैध कारोबारियों को सख्त चेतावनी दी है कि जिले में अवैध गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।