
✍️अजीत मिश्रा✍️
बस्ती (यूपी)- स्वास्थ्य विभाग
⭐अधीक्षक अमित कनौजिया की मिलीभगत से अमरौली सुमाली के अंतर्गत सेखुई में खुल्ले आम संचालित हो रहा अवैध नर्सिंग होम⭐
⭐शिकायतों एव खबर चलने के बाद भी लक्ष्मी नर्सिंग होम पर कार्रवाई नहीं⭐
⭐कहीं स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों का हाथ तो नहीं खड़े हो रहे सवाल ⭐
⭐बिना मानक कागजात अप्रशिक्षित डॉक्टरों से चल रहा अबैध नर्सिंग होम⭐
बस्ती – सरकार के दावों और जमीनी हकीकत में अंतर स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से अवैध नर्सिंग होम और फर्जी लेब के कारण मरीजों की जान जोखिम में है। विभागीय अनदेखी के कारण अवैध नर्सिंग होम और निजी लेब की संख्या बढ़ रही है, जिससे मरीजों के साथ आर्थिक शोषण और जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार – जनपद के विकासखंड सल्टौआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक की मिलीभगत होने से अमरोली सुमाली के अंतर्गत सेखुई भिरिया पेट्रोल पंप के सामने खुल्ले आम संचालित हो रही अवैध नर्सिंग होम की शिकायतों और खबर चलने के बाद भी अबैध लक्ष्मी नर्सिंग होम पर कार्रवाई नहीं की गई। जिसको स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम ने नर्सिंग होम को मेडिकल स्टोर बताकर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की जबकि लक्ष्मी नर्सिंग होम का बोर्ड स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि यहाँ सभी प्रकार के मरीजों का इलाज होता है बिना मानक कागजात अप्रशिक्षित डॉक्टरों के द्वारा चलाए जा रहे अबैध नर्सिंग होम से स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम जांच के बहाने निर्सिंग होम से वसूली कर रही है।अवैध लक्ष्मी नर्सिंग होम को बंद करने और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई न होने से स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों का हाथ होने एवं मिलीभगत से अवैध नर्सिंग होम संचालित हो रहा है जो स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करता है। साथ ही अबैध लक्ष्मी नर्सिंग होम पर कार्रवाई नहीं होने से स्वास्थ्य विभाग की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं।