
✍️अजीत मिश्रा✍️
बस्ती यूपी
बस्ती: दामाद संग फरार सास को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
रिश्ता टूटा तो होने वाली सास को लेकर फरार हुआ, अलीगढ़ नहीं अब बस्ती से मामला आया सामने…
बस्ती। जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के एक युवक पर होने वाली सास को भगा ले जाने का आरोप लगा है, जो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले में दुबौलिया पुलिस भी छानबीन कर रही है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की शादी पड़ोसी जिले गोंडा के खोड़ाड़े थाना क्षेत्र के एक गांव में तय हुई थी। इसके बाद दोनों परिवारों में बातचीत भी होने लगी। कुछ कारणवश युवक के स्वजन ने शादी करने से इन्कार कर दिए, लेकिन युवक का सास के साथ बातचीत जारी रहा। लड़की की दूसरे जगह भी शादी तय हो चुकी है। बताया जा रहा है कि शादी 15 मई को होनी है। इसी बीच युवक 25 अप्रैल को होने वाली सास को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। फरार महिला के पति का कहना है कि पत्नी उसी के चंगुल में है। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट गोंडा के संबंधित थाने में दर्ज कराई गई है।
थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि गोंडा जिले की खोड़ारे थाने में एक महिला की गुमशुदगी का केस दर्ज है। इसकी जांच-पड़ताल में वहां की पुलिस थाने पर सहयोग लेने के लिए आई थी। आरोपित युवक की तलाश की गई, वह अपने गांव में नहीं मिला। सर्विलांस की मदद से आरोपित की लोकेशन पता कर गोंडा पुलिस को सहयोग किया जा रहा है।
बस्ती। जिले की दुबौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले एक गांव के युवक के साथ फरार हुई सास और उसका दामाद दोनों शादी करने के बाद अचानक थाने पर पहुंच गए। दुबौलिया पुलिस ने दोनों को गोंडा जनपद की खोडारे थाना क्षेत्र की पुलिस को सौंप दिया।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में होने वाले दामाद के साथ फरार होने वाली सास के किस अभी ठंडा नहीं पड़े थे तभी अचानक पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के खोडारे थाने से एक महिला के अपनी होने वाले दामाद के साथ फरार होकर शादी रचा लेने का मामला प्रकाश में आया।
दुबौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली गांव की युवक की शादी गोंडा जिले के खोडारे थाना क्षेत्र के एक गांव में तय हुई 9 में को बरात जानी थी, तभी दोनों परिवारों ने शादी कैंसिल कर दी। शादी कैंसिल होने के 3 दिन बाद महिला अपनी होने वाली दामाद के साथ फरार हो गई, क्योंकि दोनों के बीच घंटे लंबी बातें हुआ करती थी इसका पता लड़के और महिला के परिवार के लोगों को भी था, इसलिए महिला के परिजनों ने गोंडा जिले के खोडारे थाने में महिला की गुमसुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवा दी, और महिला के परिजन बस्ती जिले की दुबौलिया थाने पर भी पहुंचे।
मंगलवार को सुबह लगभग 10:00 बजे सास और दामाद एक साथ दुबौलिया थाने पर पहुंच गए जहां महिला ने बताया कि वह अपने पति से नाराज रहती थी इसलिए राजी खुशी अपने होने वाले दामाद के साथ चली गई और दोनों ने अयोध्या में एक मंदिर में शादी भी कर ली है। शादी करने के बाद सास और दामाद दोनों तमिलनाडु चले गए, जहां से वापस आकर वह सीधे दुबौलिया थाने पर पहुंचे हैं।
जब से युवक की शादी गोंडा जनपद में तय हुई तभी से उसकी सास से उसके बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ, जो लगातार गहरा होता चला गया। दामाद की बातचीत का सिलसिला इतना आगे बढ़ा कि दोनों रातों-रात फोन पर बात करने लगे। परिजनों को जब इस बात की जानकारी हुई तब उन्होंने शादी कैंसिल कर दी और लड़की की शादी किसी दूसरी जगह तय कर दी, लेकिन तब तक सास और दामाद का प्रेम परवान चढ़ चुका था, दोनों ने दूसरे से शादी कर साथ रहने का इरादा कर लिया और घर छोड़ फरार हो गए।
दुबौलिया थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि उनके थाने में संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं है मामला गोऺडा जिले के खोडारे थाने में महिला की गुमशुदगी के रूप में दर्ज किया गया है इसलिए उन्होंने महिला और युवक को गोंडा पुलिस को सौंप दिया है।