उत्तर प्रदेशबस्ती

परिवार ने डीएम कार्यालय के सामने किया आत्मदाह का प्रयास

✍️अजीत मिश्रा✍️

भाई की दबंगई और प्रशासन की लाचारी: परिवार ने डीएम कार्यालय के सामने किया आत्मदाह का प्रयास

नगर थाना क्षेत्र के ग्राम रजली में रहने वाला सुनील अपने परिवार के साथ न्याय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है। दबंग भाई रामसूरत की दबंगई और प्रशासन की उदासीनता के चलते शनिवार को सुनील ने अपनी पत्नी और दूधमुंहे बच्चे के साथ जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आत्मदाह का प्रयास किया।

पीड़ित सुनील का आरोप है कि पूर्व में उसके भाई रामसूरत ने उसके साथ मारपीट की और घर की महिलाओं के साथ अभद्रता भी की। यही नहीं, दबंगई दिखाते हुए पुलिस से सांठगांठ कर उल्टा पीड़ित के ही परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया गया।

पीड़ित ने बताया कि वह नगर थाना से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय तक लगातार न्याय की गुहार लगा रहा है लेकिन आज तक उसे इंसाफ नहीं मिला। सुनील का आरोप है कि उसके भाई ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिला उसका मकान भी हड़प लिया है, जिससे परिवार बेघर हो गया है।

पीड़ित ने सुनील कुमार नें सीता देवी और रामसूरत पर मारपीट और घर हड़पने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। परिवार ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द न्याय नहीं मिला तो वे अपने छोटे बच्चे के साथ आत्मदाह करने को मजबूर होंगे।

पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के ग्राम रजली का है, जहां पुलिस और राजस्व विभाग की मिलीभगत के कारण पीड़ित परिवार न्याय के लिए तरस रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!