
✍️अजीत मिश्रा✍️
⭐योगी सरकार की जीरो टालरेन्स वाली नीति को खुली चुनौती दे रहे रुधौली बी डी ओ⭐
🎇बीडीओ की मेहरबानी से भ्रष्टाचार में तब्दील हो रहा ग्राम पंचायत पैड़ा।
🎇संरक्षणवादी बीडीओ की दरियादिली से ग्राम पंचायत पैड़ा में फलफूल रहा भ्रष्टाचार।
🎇भ्रष्टाचारियो के लिए लक्ष्मण रेखा बना श्रमिकों का फर्जी फिंगर एव फर्जी सिग्नेचर।
🎇भ्रष्टाचारीयों पर बीडिओ रुधौली की कार्यवाही तो नही लेकिन जांच रिपोर्ट में लीपापोती।
बस्ती (यूपी)- ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति देने वाले बीडीओ ( खण्ड विकास अधिकारी) के द्वारा भ्रष्टाचार और मनमानी करने से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों की गुणवत्ता और पारदर्शिता पर सवाल उठने लगे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति देने और ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के बजाय यदि बीडीओ ही भ्रष्टाचार और मनमानी में लिप्त हो जाएं तो ग्रामीण क्षेत्रों के विकास का क्या हाल होगा।
जानकारी के अनुसार – विकासखंड रुधौली अंतर्गत ग्राम पंचायत पैड़ा में जूनियर हाई स्कूल के बगल पोखरा खुदाई कार्य में 165 मजदूरों की फर्जी हाजिरी के सहारे जमकर भ्रष्टाचार हो रहा था, जिसको लेकर मीडिया टीम द्वारा खबरों के माध्यम से मामले को बीडीओ के संज्ञान में डाला गया। लेकिन सुबिधा शुल्क का बोझ भारी पड़ने से कार्यवाही तो नही हुई आलम यह रहा कि लगभग पाँच लाख रुपयो की फर्जी एम०बी० भी हो गई थी एवं उसी पोखरा खुदाई कार्य में दोबरा 30 मजदूरों की फर्जी हाजिरी का सिलसिला जारी रहा और अनंतःरुधौली खंडविकास अधिकारी की मनमानी से पुनः लगभग एक लाख रुपये की फिर एम० बी० हो चुकी है। रुधौली बीडीओ के निजी स्वार्थों से हो रही लगभग 9 लाख की हेराफेरी अपने निजी स्वार्थ हेतु रुधौली बीडीओ पंचायती राज विभाग के आला अधिकारीयों सहित वर्तमान सरकार की छवि को धूमिल कर रहे है।
सूत्रो के अनुसार -विकास खण्ड रुधौली के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पैड़ा मे खण्ड विकास अधिकार की मिलीभगत से मनरेगा मजदूर धरातल पर नही कागजों में उपस्थित हुऐ। जबकि धरातल पर मजदूरों की संख्या शून्य थी। जिसको लेकर मीडिया टीम ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था। मीडिया टीम के जमीनी पड़ताल में एवं ग्रामीणो के मुताबिक धरातल पर एक भी मजदूर काम करते नहीं दिखे है। धरातल से नदारद रहे मजदूरों की फर्जी हाजिरी जिस प्रकार से रजिस्टर मे लगती रही और बीडीओ साहब जान-बूझकर अनजान बना बैठे रहे और मजदूरों की कागजों मे उपस्थिति दिखाकर सरकार के धन की बंदरबॉट में रुधौली बीडीओ जानबूझकर अनजान रहें।
ग्राम पंचायत पैड़ा भ्रष्टाचार में तबदील हो रहा है।बीडीओ रुधौली द्वारा भ्रष्टाचारियों के खिलाफ निष्पक्षता से जांच कर सख्त कार्रवाई करने के जांच रिपोर्ट में भष्ट्रचारी दोषमुक्त पाए जाते हैं