
✍️अजीत मिश्रा✍️
दिन के उजाले में अवैध खनन! सरेठी ग्रामसभा में जेसीबी-डंपर का तालमेल, खनन माफिया बेलगाम
अयोध्या (यूपी)
अयोध्या: अवैध खनन पर रात की आड़ में कार्रवाई की बात अब बीते ज़माने की लगती है, क्योंकि सरेठी ग्रामसभा में खनन माफिया दिन दहाड़े जेसीबी और डंपर के अद्भुत तालमेल के साथ ज़मीन को छलनी करने में लगे हैं। मौके पर पहुंचा कोई भी व्यक्ति अपनी आंखों से इस खुले खेल को देख सकता है, लेकिन हैरानी की बात है कि प्रशासन को कुछ नज़र नहीं आता।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार यह सिलसिला अब नियमित हो चुका है और संबंधित विभागों की खामोशी ने माफियाओं के हौसले और बढ़ा दिए हैं। सवाल उठता है कि जब अवैध खनन अब छिपकर नहीं, बल्कि खुलेआम हो रहा है, तो क्या यह मिलीभगत का संकेत नहीं?