
भिंड रिपोर्टर राजबहादुर सिंह. मिहोना थाना अंतर्गत नदेना रोड पर अज्ञात तेज रफ़्तार वाहन ने एक बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर लगने से बाइक सवार शिवेंद्र नामक युवक घायल हो गया. वह अपनी बहिन के यहाँ शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था.स्थानीय लोगों ने उसे मिहोना अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया और उसके परिजनों को सूचना दी. सूचना मिलते ही परिजन मिहोना अस्पताल में मोके पर पहुँच गए.घटना रविवार की शाम की है.