
संवाददता:- देवेन्द्र सुथार मालदर बाली:- तहसील के मालदर गांव में आयोजित सत्संग कार्यक्रम में संत रामपाल जी महाराज ने शास्त्रों के प्रमाणों के साथ सृष्टि रचना का रहस्य बताया। उन्होंने समझाया कि सम्पूर्ण सृष्टि की रचना स्वयंभू पूर्ण परमात्मा कबीर साहेब ने की है।
कबीर परमात्मा ने ब्रह्म और दुर्गा को उत्पन्न किया फिर ब्रह्म और दुर्गा ने ब्रह्मा,विष्णु,शिव की उत्पति की। इसी क्रम में आगे समाज सुधार के संबंध में भी विशेष संदेश दिया कि
समाज में फैली कुप्रथाएं,दहेज,रिश्वतखोरी,भ्रूण हत्या,नशा खोरी आदि से दूर रहने और ऐसे कार्यो में सहयोग नही देने आदि की जानकारी संतजी ने दी।
स्थानीय सत्संग आयोजक कर्ता घीसूलाल मीना ने बताया कि संत रामपाल जी से नाम दीक्षा निशुल्क दी जाती है और उनके बताए सतभक्ति मार्ग से मनुष्य को जन्म-मरण से मुक्ति मिलती है। गांव के सैकड़ों श्रोताओं ने सत्संग सुना।
सत्संग के वचनों से प्रभावित होकर 14 लोगो ने निःशुल्क नामदीक्षा ली।
इस कार्यक्रम मे हिम्मतदास,लक्ष्मण दास साजा दास नेकादास दास,पेमादास,मांगीलाल दास3,पोसादास, रावतादास, रमेश दास,और कई आसपास के गणमान्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।