उत्तर प्रदेश

डॉक्टर सुभाष की ज़ुबानी डिग्री तो नहीं है फिर भी मैं ही करता हूं इलाज

अंबेडकरनगर 

जलालपुर 

 बुजुर्गों ने एक कहावत कही है 

सैंया भये कोतवाल तो डर काहे का 

✍️अजीत मिश्रा✍️

अंबेडकरनगर चिकित्साधिकारी की इच्छा पर नहीं हो रही बिना डिग्री धारक झोलाछाप डॉक्टर सुभाष प्रजापति पर कार्यवाही 

 अमनदीप हॉस्पिटल के नाम से मालीपुर रोड जलालपुर में संचालित करता है अवैध हॉस्पिटल 

।।डॉक्टर सुभाष की ज़ुबानी डिग्री तो नहीं है फिर भी मैं ही करता हूं इलाज।।

 सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डाक्टर और चिकित्साधिकारी में हुई लम्बी डील 

 चिकित्साधिकारी ने दिया गैर जिम्मेदाराना बयान 

बिना लिखित शिकायती पत्र के नहीं होगी कार्यवाही 

फिर चिकित्साधिकारी महोदय को बताया गया डाक्टर सुभाष प्रजापति का लिखित शिकायती पत्र लिखित दवाई का पर्चा वायरल है ।

फिर चिकित्साधिकारी ने जवाब दिया कि हार्ड कॉपी चाहिए।सवाल यह है कि आखिर चिकित्सा अधिकारी महोदय नौकरी कर रहे हैं किस बात की।

जब जनता शिकायती पत्र देगी तभी जब हार्ड कॉपी देगी तभी कार्यवाही करेंगे । आखिरी इन लोगों की ड्यूटी क्या है ।सैकड़ो अनाधिकृत हॉस्पिटल का संचालन लंबी मोटी डील करके जेब गर्म करके संचालित कराया जा रहा है झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार लगी हुई है।

Back to top button
error: Content is protected !!