
बस्ती रेंज के डीआईजी के निर्देशन में गठित एसआईटी और एसओजी की संयुक्त टीम ने धान खरीद घोटाले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मयंक मणि त्रिपाठी काफी समय से फरार चल रहा था।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक महाजन के मुकदमा संख्या 06/2025 के तहत कोतवाली सिद्धार्थनगर में धारा 409 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था। इस मामले की जांच क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ सुजीत कुमार राय कर रहे हैं।
टीम ने आरोपी मयंक मणि त्रिपाठी को नौगढ़ पीएससी कार्यालय के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी थाना त्रिलोकपुर, सिद्धार्थनगर का रहने वाला है। कानूनी कार्रवाई के बाद उसे न्यायालय भेज दिया गया है।
इसी मामले में एसआईटी टीम ने पीसीएफ के प्रबंधक अमित चौधरी के घर भी पूछताछ नोटिस दिया है। उनका घर महाराजगंज जिले के थाना पुरंदरपुर क्षेत्र के ग्राम सरकरधीरा में स्थित है।