A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेश

उन्नाव: नवागत सीडीओ कृति राज ने संभाला कार्यभार, अधिकारियों संग की परिचयात्मक बैठक

अविरल सविता (संवाददाता) उन्नाव —

उन्नाव।
जनपद उन्नाव को नई मुख्य विकास अधिकारी (CDO) के रूप में आईएएस कृति राज ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने विकास भवन सभागार में जिले के समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ एक परिचयात्मक बैठक की।

इस बैठक में CDO कृति राज ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी पारदर्शिता और पात्रता के आधार पर सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि किसी भी पात्र लाभार्थी को योजना के लाभ से वंचित न रखा जाए।

उन्होंने कहा, “विकास कार्यों में गति लाना और आमजन तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। अधिकारी अपने दायित्वों का ईमानदारी और संवेदनशीलता से निर्वहन करें।”

बैठक में उन्होंने योजनाओं की जमीनी स्थिति का अवलोकन करने और हर विभाग से अपडेट रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।

CDO कृति राज, 2021 बैच की आईएएस अधिकारी हैं और इससे पूर्व वे फिरोजाबाद जनपद में संयुक्त मजिस्ट्रेट के पद पर कार्यरत थीं।

Back to top button
error: Content is protected !!